भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू धीरे-धीरे अपना पैर पसारते जा रहा है। डेंगू के फैलते संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। बीते एक सप्ताह के अंदर भोपाल में 30 नए डेंगू के मरीज सामने आए है। इसके साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 137 पर पहुंच गई है। एक सप्ताह पहले तक यहां डेंगू मरीजों की संख्या महज 107 थी।
यह इस सीजन में पहली बार है जब किसी एक सप्ताह में डेंगू के इतने मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा इसलिए भी चिंताजनक माना जा रहा है, क्योंकि डेंगू के सर्वाधिक मरीज अगस्त और सितंबर में ही बढ़ते हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर अलर्ट हो गया है।
डेंगू के लक्षण
मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन
सिर दर्द
बुखार
आंखों में दर्द
चक्कर आना
उल्टी जैसा महसूस होना
डेंगू से बचने के उपाय: घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
कूलर में अगर पानी है, तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।