मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. 10 अगस्त को जिले में तेज बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए. प्रेमलाल मिश्रा ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है.
रेड जोन शामिल है जिला
सीधी जिला रेड जोन में शामिल है. क्योंकि पिछले कई दिनों से तेज वर्षा हो रही है, इसलिए मौसम विभाग द्वारा सीधी जिले को रेड जोन में शामिल किया गया है. जिसके कारण तेज बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. इस हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा ने सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है.