भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की झोली में चौथा मेडल डाला है। देश खुशी से गदगद है। इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि ब्रॉन्ज जीतने वाले पंजाब के हॉकी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी खेल पॉलिसी के हिसाब से ये रकम उन्हें दी जाएगी। सीएम के मुताबिक टीम में कप्तान, उपकप्तान सहित 10 खिलाड़ी पंजाब के थे।
सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि, हमारी खेल नीति के मुताबिक हम पंजाब के हर ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देंगे.. चक दे इंडिया.. ईनाम। उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।