भोपाल। मध्य प्रदेश मेंछात्रावासों पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की कमेटी बनाई है। इसके तहत SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए चल रहे छात्रावास और आश्रमों में व्यवस्थाओं की अधिकारी रिपोर्ट तैयार करेंगे। अफसरों को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए है।
कमेटी के सदस्य छात्रावास और आश्रम का हर 2 महीने में तीन दिन औचक निरीक्षण करेंगे। छात्रावास और आश्रमों में पाई गई कमी और असुविधा को लेकर अधिकारी सरकार को रिपोर्ट देंगे। 13 अधिकारी अपर मुख्य सचिव को जांच रिपोर्ट देंगे। इसमें जनजाति विभाग को नोडल डिपार्टमेंट बनाया गया है।
जिन 13 अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, उसमे पी नरहरि, नवनीत मोहन कोठारी, संजय गोयल, एम सेल्वेंद्रम, रघुराज एम आर, शिल्पा गुप्ता, लोकेश कुमार जाटव, जॉन किंग्सली ए आर, श्रीमन शुक्ला, सि बी चक्रवर्ती, अनिल सुचारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ललित कुमार दाहिमा को जिम्मेदारी दी गई है।