मध्य प्रदेश के सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रहे आरिफ अकील का सोमवार सुबह भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनके विधायक बेटे आतिफ अकील ने बताया कि रविवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत होने पर अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. भोपाल के बड़े बाग कब्रस्तान में दोपहर 3.30 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. कई कांग्रेस के नेता शामिल होंगे .
आरिफ अकील को ‘शेरे भोपाल’ कहा जाता है. इसकी वजह है – दो दशक से हर कोशिश करने के बाद भी भाजपा उनका अभेद किला भोपाल उत्तर नहीं ढहा पाई.लोग कहते हैं कि आरिफ भाई काम में भेदभाव नहीं करते. उनका मानना था कि जो मेरे पास आ गया वो मेरा है.
पिछले साल हुई थी हार्ट की सर्जरी
आरिफ अकील को पिछले साल हार्ट में दिक्कत हुई थी. पिछले साल की शुरुआत में ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी. डॉक्टरों की जांच में उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाए गए थे. गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ा. बेटे आतिफ को पार्टी ने भोपाल उत्तर से उम्मीदवार बनाया तो वे पूरे समय जीप और व्हीलचेयर से वोट मांगने निकले थे.