बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन हो गया है. उन्होंने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. प्रभात झा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. दिमागी बुखार के चलते हालत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से दो दिन पहले उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रभात झा के निधन पर मध्य प्रदेश बीजेपी में शोक की लहर है. दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्य प्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.”
वहीं एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस समाचार पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें.”
सीएम और पूर्व सीएम समेत तमाम नेता पहुंचे थे अस्पताल
बता दें कि भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती रहे प्रभात झा से मिलने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी.
मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रहे प्रभात झा का का निधन हो गया. वह लंबे अरसे वे बीमार चल रहे थे. मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे.
राज्यसभा से दो बार सांसद रहे बीजेपी नेता प्रभात झा ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह बीजेपी के कई कई अहम पदों पर रहे थे. दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी भी रहे थे.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
बीजेपी ने प्रभात झा के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार बिहार में उनके पैतृक गांव में होगा. उन्हें विशेष विमान से आज शाम ले बिहार के सीतामढ़ी ले जाया जाएगा.
बिहार के रहने वाले थे प्रभात झा
प्रभात झा मूल रूप से बिहार के दरभंगा के हरिहरपुर गांव रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार में हुआ था। वह बिहार से मध्य प्रदेश के ग्वालियर आ गए थे। यहां पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। उन्होंने ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की। प्रभात झा के परिवार में पत्नी रंजना झा और दो बेटे है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की। फिर वह राजनीति में आए और भाजपा के सदस्य बन गए। पूर्व राज्यसभा सांसद भी रहे हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रभात झा के निधन पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि प्रझात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें।