सर्वर डाउन होने पर Microsoft बोला- आ रहा है सॉल्युशन, भारत, US-UK से जर्मनी तक उड़ानें, बैंक, रेलवे ठप

 इन सेक्टरों पर सबसे ज्यादा असर

दुनिया भर में इन सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर हुआ है

  • एयरपोर्ट
  • रेलवे
  • बैंकिंग
  • स्टॉक एक्सचेंज
  • टीवी चैनल्स
  • ऑनलाइन स्टोर
  • हॉस्पिटल
  • IT सेक्टर
इन देशों में उड़ान सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित

इन देशों में एयरलाइंस पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है

  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • सिंगापुर
  • फ्रांस
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड

अस्पतालों पर भी पड़ा असर
ब्रिटेन, जर्मनी में अस्पतालों पर भी माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने का असर पड़ा है. डेनमार्क में फायर अलार्म काम नहीं कर रहा है.

अमेरिका में 911 सर्विस ठप
अमेरिका में 911 सर्विस काम नहीं कर रहा है. मतलब यहां कोई पुलिस को कॉल नहीं कर सकता.

दिक्कत दूर होने में लग सकते हैं 5-10 घंटे
सूत्रों की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट जिस सॉफ्टवेयर फाल्कन का इस्तेमाल करता है उसमे एक अपडेट आया था. अपडेट करते ही फाल्कन जहां-जहां इस्तेमाल किया जाता था, सभी जगह दिक्कतें आई हैं. इसे ठीक होने में करीब 5 से 10 घंटे लग सकते हैं.

भारत सरकार के NIC पर फिलहाल कोई असर नहीं
भारत सरकार के NIC पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दरअसल, NIC फाल्कन की सेवाएं नहीं लेता है, जबकि सिविल एविएशन समेत कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में माइक्रोसॉफ्ट का फाल्कन सॉफ्टवेयर यूज किया जाता है.

भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों के संपर्क में
सूत्रों की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट जिस सॉफ्टवेयर फाल्कन का इस्तेमाल करता है, उसमें एक अपडेट आया था. अपडेट करते ही फाल्कन जहां-जहां इस्तेमाल किया जाता था. सभी जगह दिक्कतें आई हैं. इसे ठीक होने में क़रीब 5 से 10 घंटे लग सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट से ली जा रही रियल टाइम इन्फॉर्मेशन
आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अधिकारियों से माइक्रोसॉफ्ट के मसले पर पूरी जानकारी ली है. माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों से रियल टाइम इन्फॉर्मेशन ली जा रही है.

CERT जारी कर रहा एक तकनीकी सलाह
IT मंत्री अश्वनी वैष्णव का कहना है कि इस वैश्विक समस्या को लेकर हम Microsoft और उसके सहयोगियों के संपर्क में हैं. इस आउटेज का कारण पता लगा लिया गया है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं. CERT एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है. फिलहाल इस दिक्कत का NIC नेटवर्क पर कोई असर नहीं पड़ा है.

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से एसबीआई के सिस्टम पर असर नहीं, बोले चेयरमैन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से एसबीआई सिस्टम प्रभावित नहीं हैं.

‘समस्या को पहचान लिया गया है और अपडेट जारी हो रहे हैं’, बोले अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “एमईआईटीवाई वैश्विक आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है. इस आउटेज का कारण पहचान लिया गया है और समस्या को हल करने के लिए अपडेट जारी किए गए हैं. सीईआरटी एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है. एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं है.”

‘मैन्युअली काम कर रहे हैं’, बोलीं स्पाइसजेट की फ्लाइट अटेंडेंट
स्पाइसजेट की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, “सिस्टम अभी भी ठीक नहीं है. फ्लाइट्स में देरी हो रही है और यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. हमने सबकुछ मैन्युअली लिखा. वहां बहुत भीड़ थी. हमने मैन्युअली बोर्डिंग पास जारी किए लेकिन हमने काम चला लिया.”

‘जल्द निकलेगा समाधान’, बोले माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता
वैश्विक आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हमें उम्मीद है कि समाधान जल्द ही आ जाएगा.

‘मैं भी सर्वर डाउन का सामना कर रहा हूं’, बोले बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “मैं भी उतना ही जानता हूं जितना आप जानते हैं. मैं अभूतपूर्व आउटेज का सामना कर रहा हूं. मैंने कई आउटेज, सिस्टम शटडाउन, क्रैश को अंतर्निहित समस्याओं के कारण देखा है. इस मामले में, कोई अंतर्निहित समस्या नहीं है. केवल माक्रोसॉफ्ट को ही समस्या का पता लगाना होगा और सरकार के साथ संवाद करना होगा. इसने कई उपभोक्ताओं, छोटे व्यवसायों को प्रभावित किया है.”

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन का असर फिल्मी सितारों पर भी, जानिए क्या बोले अर्जुन रामपाल
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से फ्लाइट संचालन प्रभावित. मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल बोले, “उनके सर्वर डाउन हैं, मुझे नहीं पता क्या हुआ है. मेरे पास दूसरी एयरलाइन का टिकट भी है. मैं वहां जा रहा हूं.”

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने पर बीआईएएल ने दी अहम जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट की खराबी के कारण उड़ान संचालन प्रभावित होने पर बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने कहा, “नेविटेयर डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम (DCS) में वैश्विक खराबी के कारण 19 जुलाई, 2024 को 10:40 IST से BLR एयरपोर्ट सहित उनके नेटवर्क पर कुछ एयरलाइनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. T1 में इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट तथा T2 में एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रभावित एयरलाइनों में से हैं. कॉमन यूज टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) और कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (CUSS) सिस्टम में भी व्यवधान आ रहा है.”

उड़ानों को रोकने के लिए एफएए से मांगी जा रही हेल्प
अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने बताया, “एफएए अमेरिकी एयरलाइनों की आईटी प्रणालियों को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या पर बारीकी से नजर रख रहा है. कई एयरलाइनों ने समस्या के समाधान तक उड़ानों को रोकने के लिए एफएए से सहायता मांगी है.”

‘ये कोई साइबर हमला नहीं’, बोले क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज
क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने ट्वीट किया, “क्राउडस्ट्राइक उन ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है जो विंडोज होस्ट के लिए एक एकल सामग्री अपडेट में पाई गई खराबी से प्रभावित हैं. मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हैं. यह कोई सुरक्षा घटना या साइबर हमला नहीं है. समस्या की पहचान कर ली गई है, उसे अलग कर दिया गया है और उसका समाधान कर दिया गया है.”

‘माक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से एयरलाइन्स पर कोई असर नहीं’, बोले बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “हम वैश्विक आउटेज के बारे में बात कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम फेल हो गया है. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इससे उड़ान भरने वाली या संचालन करने वाली एयरलाइनों पर कोई असर नहीं पड़ा है. इससे बैक-एंड सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिसमें बुकिंग, चेक-इन आदि शामिल हैं. जहां तक ​​उड़ानों की सुरक्षा का सवाल है, तो इसका कोई असर नहीं पड़ा है.”

‘ये कोई साइबर हमला नहीं’, क्राउडस्ट्राइक ने किया कंफर्म
साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक ने कहा कि जिस मुद्दे के कारण बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है, वह कोई सुरक्षा घटना या साइबर हमला नहीं है.

अमेरिकन एयरलाइंस ने शुरू किया परिचालन
अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि वैश्विक आईटी आउटेज के बाद परिचालन फिर से शुरू हो गया है.

हैदराबाद एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट कैंसिल
हैदराबाद एयरपोर्ट से 30 उड़ानें रद्द हो गईं. अधिकारियों ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ राष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया है. स्पाइस जेट और आकाश के साथ-साथ कई हवाई अड्डे बाधित.

‘लेट हुई फ्लाइट्स के यात्रियों को मिले खाना और पानी’, बोले नागरिक उड्डयन मंत्री
वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज की वजह से भारतीय हवाई अड्डों पर हो रही अप्रत्याशित देरी. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा, “मैंने हवाई अड्डे के अधिकारियों और एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटें, पानी और भोजन उपलब्ध कराएं. हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और आपकी सुरक्षित और तेज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. आपके धैर्य और सहयोग की बहुत

सराहना की जाती है.”
आउटरेज को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने दिया बड़ा अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन को लेकर कंपनी ने कहा कि आउटरेज की बीच समाधान जल्दी आ रहा है.

365 ऐप्स के बंद होने की मूल वजह को किया गया ठीक, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसके 365 ऐप्स और सेवाओं के बंद होने का मूल कारण ठीक कर लिया गया है, लेकिन साइबर सुरक्षा में कमी का प्रभाव कुछ ग्राहकों पर पड़ना जारी है.

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!