भोपाल। राजभवन में भृत्य की अब सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं आउटसोर्सिंग से डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएंगे। मंत्रालय के बाद राजभवन में भी आउटसोर्सिंग के जरिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती होगी। राजभवन के गोपनीय और महत्वपूर्ण कामों को डाटा एंट्री ऑपरेटर अंजाम देंगे।
अवर सचिव सहित अन्य अमले को तैनाती करने की सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है।सीधी भर्ती से सहायक ग्रेड 3 और भृत्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।