अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने चिंता जताई है। पीएम मोदी ने रविवार को एक्स पर ट्वीट कर हमले को लेकर चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस घटना की भी निंदा की।पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- मेरे मित्र और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों और घायलों के परिवार वालों के साथ हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली कर रहे थे, तभी अचानक हमलावरों ने उन पर गोली चलाकर मारने की कोशिश कीय़ बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की। गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप घायल हो गए। ट्रंप के चेहरे और कान पर खून के निशान दिखे। हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत ज्याद खून बह रहा था। इधर सुरक्षा बलो ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया है।