टी20 विश्व कप की विजेता टीम मुंबई पहुंच चुकी है और टीम के सदस्य अब खुली बस में चढ़कर विजय जुलूस में हिस्सा ले रहे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम मरीन ड्राइव से विजय जुलूस के बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गई है। वानखेड़े पर बीसीसीआई विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों का सम्मान करेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि घोषित की थी। वानखेड़े स्टेडियम पर भी प्रशंसकों का भारी हुजूम मौजूद है।
विजय जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस में मुंबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।
विजय जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस में मुंबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।
जोश में दिखे रोहित-कोहली
मुंबई में जारी विजय जुलूस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी जोश में नजर आए। इस दौरान कोहली खुशी में थिरकते भी दिखे। वहीं, रोहित ने कोहली के साथ मिलकर प्रशंसकों के सामने ट्रॉफी उठाई जिससे वहां मौजूद लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इस दौरान भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी रोहित और कोहली का उत्साह बढ़ाया।
ट्रॉफी के साथ गले मिले रोहित-कोहली
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय जुलूस के दौरान फैंस के सामने एक दूसरे से गर्मजोशी से गले मिले और काफी उत्साह में नजर आए। इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को साथ देखकर वहां मौजूद प्रशंसक काफी उत्साह में नजर आए। मालूम हो कि फाइनल मैच जीतने के बाद कोहली और रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की थी। रोहित और कोहली को साथ में देखकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया और ये दोनों खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए।
बीसीसीआई ने प्रशंसकों का जताया आभार
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और प्रशंसकों का टीम को लगातार समर्थन देने के लिए आभार जताया है। वीडियो में मरीन ड्राइव पर भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ दिख रही है।
खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार वानखेड़े स्टेडियम
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। मरीन ड्राइव से विजय जुलूस के बाद भारतीय टीम के सदस्य वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे जहां बीसीसीआई के पदाधिकारी टीम का सम्मान करेंगे। स्टेडियम में दोपहर से ही प्रशंसकों का आना शुरू हो गया था।