हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील की है. दरअसल, गुरुवार 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इस अवसर पर बागेश्वर धाम में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह महोत्सव बुधवार शाम से शुरू हो गया है. माना जा रहा था कि धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर भारी भीड़ उमड़ सकती है, जिसके चलते बुधवार धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करते हुए बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील की है.
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भक्तों और श्रृद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंचना शुरू हो गई है. इसी बीच बागेश्वर धाम प्रबंधन और धाम के पीठाधीश्वर ने बागेश्वर धाम आने वाले भक्तों को धाम पर नहीं आने और जो जहां हैं वहीं से उत्सव मनाने की अपील की है. बागेश्वर धाम में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट कीर्ति दान गढ़वी, शीतल पांडे, सांसद मनोज तिवारी और कई भोजपुरी कलाकार शामिल होंगे.
6 जिलों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात
वहीं दूसरी ओर छतरपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए हैं. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर आसपास के 6 जिलों के पुलिस फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इस बीच सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं छतरपुर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बागेश्वर धाम में भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को 5 जुलाई तक नियुक्त किया है.