हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक टूट गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी कमजोर होकर 23850 से फिसल गया। इस दौरान टेक सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। वहीं इंडिया सीमेंटर के शेयर 11% तक चढ़ गए।सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 69.58 (0.08%) अंकों की गिरावट के साथ 78,653.62 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 48.40 (0.20%) अंक फिसल कर 23,846.75 पर पहुंच गया।
सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना
सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…