भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। प्री-मॉनसून के चलते कहीं बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी। मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश 3 के बाद मानसून आने की संभावना है। इसी कड़ी में आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बारिश के आसार है।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून के आने की तारीख 15 जून बताई जा रही थी, लेकिन अब इसके तय समय से 2 से 3 दिन के बाद ही आने की संभावना है। हालांकि प्रदेश में कहीं कहीं बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।इसके साथ ही कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के भी आसार है। इधर खजुराहो में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अब तक केरल और इससे सटे दक्षिण भारतीय राज्यों को कवर करने के बाद महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में मानसून का इंतजार किया जा रहा है।
मांडू में एशियाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 16 देशों के प्रतिनिधि, ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण
धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आयोजित एशियाई सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से करीब 200 विदेशी प्रतिनिधि…