भोपाल। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ऐतिहासिक मतों से नवनिर्वाचित सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। MODI 2.0 में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे सिंधिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई। उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह को 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से हराया है।ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार मोदी मंत्रिमंडल में कौन सी जिम्मेदारी मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि साल 2002 में पिता की अचानक मौत होने के बाद से सिंधिया उपचुनाव में उतरे और गुना-शिवपुरी सीट से सांसद बनने में कामयाब हुए। इसके बाद वहां से चला जीत का सिलसिला 2019 के पहले तक जारी रहा। इस लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में उनको करारी हार मिली। इसके बाद वे 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद वे राज्यसभा से संसद में पहुंचे इसके बाद केंद्रीय मंत्री रहे।
INDIA गठबंधन में अदानी को लेकर फूट, TMC कांग्रेस से बोली – संसद चलने दो, देश में और भी मुद्दे
शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गए हैं, जिसमें विपक्षी सांसद गौतम अडानी के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार…