भोपाल। मध्यप्रदेश में शासकीय स्कूल में बच्चों का एडमिशन बढ़े इसके लिए सरकार अभियान चलाएगी।मध्यप्रदेश में 18 जून से स्कूल चले अभियान शुरू होगा। छात्र-छात्राओं को स्कूल से जोड़ने और प्रवेश के लिए अभियान शुरू किया जाएगा। तीन चरणों में अभियान पूरा होगा ।
प्रथम चरण में बच्चे जब स्कूल आएंगे तो फूलों से स्वागत किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा प्रवेश बच्चे लें इसके लिए सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। 19 जून को स्टूडेंट के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 20 जून के बाद सभी बड़े अधिकारी एक-एक स्कूल आवंटित कर 1 घंटे बच्चों को पढ़ाएंगे।