रायपुर। लोकसभा चुनाव में 400 सीट की प्राप्ति के लिए भारतीय जानत पार्टी (BJP) राजधानी रायपुर स्थित प्राचीन काली मंदिर में महायज्ञ कर रही है. बीजेपी के इस महायज्ञ को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बावजूद भाजपा का डर बना हुआ है. इसलिए वह अपनी इज्जत बचाने के लिए अब भगवान की शरण में बीजेपी पहुंच गई है. उन्हें पता है कि उनके वापस आने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ में बिजली दामों में बढ़ोतरी को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने लोगों को राहत दी थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. बिजली के दाम में बढ़ोतरी से आमलोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं ऊपर से बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे है. छत्तीसगढ़ का जल, जंगल और जमीन यहां की जनता का है. बीजेपी यहां के लोगो को महंगी चीजों को खरीदने के लिए मजबूर कर रही है.
4 तारीख को निकलेगी 400 पार के जुमलेबाजी की हवा
4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. इसके लिए पार्टी ने मतगणना एजेंटों की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है. मतगणना को लेकर कहीं भी कोई गड़बड़ी होगी उसे पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा. एग्जिट पोल वर्सेस एग्जिट पोल के मामले पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2004 में एग्जिट पोल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे. 400 पार के जुमले बाजी की हवा 4 तारीख को निकलेगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
लोकतंत्र बनाम नक्सलवाद के कार्यक्रम को लेकर संचार विभाग प्रमुख ने कहा कि सरकार की नीति बनाने की तैयारी हम पहले से कह रहे थे. नक्सल समस्या को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. हमारी सरकार ने लोगों से चर्चा करके नीति बनाई थी और तब 80 फ़ीसदी नक्सली घटनाओं में कमी आई थीं. हम भी चाहते हैं नक्सलवाद की समाप्ति हो और प्रदेश में शांतिबहाली हो. अगर सरकार इसके लिए कोई कदम उठाती है तो हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अति उत्साह और मति भ्रम वाली सरकार है. ये थोड़ी सी सफलता में बल्ले-बल्ले करके ताली बजाने लगते है. पहले सफलता का श्रेय लेते हैं फिर ग्रामीणों के बयान आते हैं कि उनके लोग मारे गए. पहले भाजपा अपनी नीति और मंशा स्पष्ट करें.
सिर्फ 10% महिलाओं के खाते में आ रही महतारी वंदन की राशि
महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की राशि को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुई है. 75 लाख महिलाओं को पैसा देना है, लेकिन 10 फ़ीसदी महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा दावा है, लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी इस योजना को बंद कर देगी. बीजेपी की पुरानी आदत है वोट लेने के बाद वादे भूल जाते हैं.