एग्जिट पोल आने के एक दिन बाद रविवार (2, जून) को बीजेपी के लिए अरुणाचल प्रदेश से खुशखबरी आई. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहरा दिया है. बीजेपी 60 में से 46 सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस एक सीट पर ही सिमट गई है.
हालांकि, अरुणाचल प्रदेश में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सूत्रों की मानें तो 4 जून की रात को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार के गठन का कार्यक्रम तय होगा.
बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में होगा फैसला
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में केंद्रीय सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की तिथि तय होगी. इसी बैठक में अरुणाचल प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक तय किए जायेंगे. सूत्रों की मानें तो अगर बीजेपी जीतती है तो नरेंद्र मोदी की शपथ से पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा.
प्रेमा खांडू को फिर मिल सकती है राज्य की कमान!
इस बीच चुनाव परिणाम आने के बाद अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के प्रभारी अशोक सिंघल तवांग पहुंच गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमा खांडू फिर से अरुणाचल प्रदेश के सीएम बन सकते हैं. हालांकि, औपचारिक एलान बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद होगा.
किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
चुनाव आयोग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश विधानसभ चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. राज्य की 60 सीटों में से बीजेपी को 46 सीटें, NPEP को पांच सीटें, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को तीन सीटें, पीपीए को दो सीटें, कांग्रेस को एक और अन्य के खातें में तीन सीटें आई हैं. बता दें कि बीजेपी 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी.