लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद देश की 543 में से 542 सीटों पर एग्जिट पोल जारी कर दिया गया है. वहीं गुजरात की सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस एग्जिग्ट पाेल में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं।
रिपब्लिक मैट्रिज
रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में NDA गंठबंधन को 69-74 सीटें और सपा-कांग्रेस गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं बीएसपी की झोली में शून्य सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू
रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए 69 सीटें जीत सकता है, जबकि इंडिया गठबंधन 11 सीटें अपने नाम कर सकता है.
MATRIZE एग्जिट पोल
MATRIZE के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में NDA को 69-74 मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि के झोली में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स एग्जिट पोल
इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से NDA को 69 सीटें और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. बीएसपी के खाते में एक भी सीट न जाने का दावा किया है.
उत्तर प्रदेश में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. भाजपा ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बसपा दूसरे नंबर पर रही. बसपा ने 10 सीटों पर परचम लहराया और सपा ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस की बात करें तो सोनिया गांधी ही रायबरेली सीट से जीत हासिल कर पाई थीं. 2019 के चुनाव में बीएसपी-सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था.
यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में हुआ चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था. यूपी की सबसे वीआईपी सीटों की बात करें तो इनमें वाराणसी (पीएम मोदी), रायबरेली (राहुल गांधी), अमेठी (स्मृति ईरानी), कन्नौज (अखिलेश यादव), लखनऊ (राजनाथ सिंह), गोरखपुर (रवि किशन), आजमगढ़ (धर्मेंद्र यादव), मेरठ (अरुण गोविल) शामिल हैं. इस बार सपा ने कांग्रेस पार्टी से गठबंधन किया है, जबकि बसपा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.