आखिरी चरण में जनता दिखा रही दम, दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसदी मतदान

ईदिल्ली
लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।

सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। आज ही वाराणसी सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं।

सुबह एक बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?

राज्य9 बजे तक मतदान %11 बजे तक मतदान %1 बजे तक मतदान %
बिहार10.5824.2535.65
चडीगढ़11.6425.0340.14
हिमाचल14.3831.9248.63
झारखंड12.1529.5546.80
ओडिशा7.6922.4637.64
पंजाब9.6423.9137.80
उत्तर प्रदेश12.9428.0239.31
पश्चिम बंगाल12.6328.1045.07

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, “INDIA अघाडी की बैठक आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई है। कल मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहिए। ये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावना है, इसके साथ साथ देश के सामान्य लोगों की भावना भी यही है…चुनाव आयोग ने जो गलतियां की उसके बारे में INDIA अघाडी के नेता राष्ट्रपति से मिले थे, इस बारे में बैठक में चर्चा होगी।”

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता नुसरत जहां ने मतदान किया। 

मतदान करने के बाद भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “मत का प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। देश में अगले 5 साल एक मजबूत सरकार बने…हर नागरिक को वोट करना चाहिए….”

पाटलिपुत्र सीट पर भी वोटिंग जारी है। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने एक साथ मतदान किया है। कमर दर्द के चलते तेजस्वी व्हीलचेयर पर वोट करने पहुंचे। पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर दोनों ने वोट डाला और फिर अंगुली पर लगा स्याही का निशान भी दिखाया। आपको बता दें बीते कई दिनों से तेजस्वी कमर दर्द से पीड़ित हैं।

सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?

राज्य9 बजे तक मतदान %11 बजे तक मतदान %
बिहार10.5824.25
चडीगढ़11.6425.03
हिमाचल14.3831.92
झारखंड12.1529.55
ओडिशा7.6922.46
पंजाब9.6423.91
उत्तर प्रदेश12.9428.02
पश्चिम बंगाल12.6328.10

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ वोट डालने से पहले शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में ही हम पूरे देश में जीत रहे हैं। काशी के परिणाम विजय के नए रिकॉर्ड बनाएंगे। भाजपा इस बार विजय के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। म.प्र. में भी हम सभी 29 सीटें बड़े अंतर से जीतने वाले हैं।” इंडी गठबंधन द्वारा एग्जिट पोल का बहिष्कार करने पर उन्होंने कहा, “उनको पहले से ही आभास हो गया कि हमारे पक्ष में कुछ आना नहीं है। कौन मीडिया के सवालों का सामना करे इसलिए बचना ज्यादा ठीक है।”

कई जगहों में ईवीएम में आई खराबी

केंद्रपाड़ा जिले के नगर निकाय संख्या 196 और बेलपाल के बूथ संख्या 106, गरदपुर प्रखंड के बसंतपुर में बूथ संख्या 254, नियाली में मतदान केंद्र संख्या 238, महाकालपड़ा के बूथ संख्या 178, 189, 190, 191 और 193 पर ईवीएम खराब पाई गईं। इस वजह से मतदान में देरी हो रही है।

यहां भी मतदान में हुई देरी

इसी तरह केंद्रपड़ा जिले के पाटकुरा में बूथ नंबर 286, डेराबिश में बूथ नंबर 14 और 1, बालीपडा में बूथ नंबर 121, 122, केंद्रपड़ा में बूथ नंबर 134 और बेलपाल में बूथ नंबर 106 पर ईवीएम में खराबी का पता चला।

इसके अलावा भद्रक जिले के भंडारीपोखरी के बूथ नंबर 142, भद्रक बलभद्र यूपी स्कूल के बूथ नंबर 213, भद्रक के बूथ नंबर 213 और बासुदेवपुर के बूथ नंबर 57 पर ईवीएम में खराबी का पता चला।

इसी तरह बालेश्वर सदर में बूथ नंबर 153, बस्तर में बूथ नंबर 26, बालेश्वर में बूथ नंबर 136, 169 और 111 पर ईवीएम खराब पाया गया है। जलेश्वर में बूथ 25 और 98 पर ईवीएम खराब हो गईं। इस वजह से मतदान में देरी हुई है। इसी बीच, ओडिशा में सुबह 9 बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में 8.54 प्रतिशत, केंद्रपाड़ा में 7.27, भद्रक में 7.79 प्रतिशत, बालेश्वर में 7.46 प्रतिशत, जाजपुर में 7.74 प्रतिशत, मयूरभंज में 7.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!