लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज सातवें चरण के लिए आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गिर सोमनाथ स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने मतदान किया। उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है। पीएम मोदी ने इस बार करीब 200 रैलियां की हैं। उनका लोहा पूरा देश और प्रदेश मानता है। मुझे अवश्य यहां से आशीर्वाद मिलेगा… 400 पार में हिमाचल की भी 4 सीटें रहेंगी।”
कंगना रनौत ने मतदान किया
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने मतदान किया। कांग्रेस ने इस सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है।
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट से CPI(M) उम्मीदवार सायरा शाह हलीम ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी यहां हिंसा को बढ़ावा दे रही है। जनता इसका जवाब देगी। हम तुरंत चुनाव आयोग को शिकायत करेंगे। जनता हमारे साथ है, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। सिंह ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।”
पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है…मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आइए मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं।
हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव
आखिरी चरण के मतदान में ओडिशा विधानसभा की शेष 42 सीटों के अलावा हिमाचल विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। हिमाचल की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, बड़सर, गगरेट व कुटलेहड़ शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने से ये सीटें खाली हुई थीं।
यूपी : वाराणसी समेत इन क्षेत्रों में वोटिंग
वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों की 13 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। सभी सीटें पूर्वी यूपी में आती हैं। इनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव (सु), घोसी, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सु) सीट शामिल हैं। मिर्जापुर से अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल, गोरखपुर से भोजपुरी कलाकार रवि किशन व बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मैदान में हैं।
आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अभिनेत्री कंगना रणौत और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की किस्मत का फैसला होना है। इस चरण में कुल 10.06 करोड़ मतदाता 904 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। कुल 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 समेत आठ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान शुरू हो चुका हैं और शाम 6 बजे खत्म होगा। इसके साथ ही 19 अप्रैल से 543 सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।