नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तरपूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 8.94 फीसदी मतदान हुआ है.
- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने निर्माण भवन में बने मतदान केंद्र में किया मतदान, वोट के बाद सेल्फी खिंचाई
- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवान ने दिल्ली में किया मतदान
- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में किया मतदान
- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया मतदान
- प्रियंका गांधी के बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा ने किया मतदान
- दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया मतदान
- बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने मतदान से पहले घर में की पूजा, बेटी से लगवाया तिलक
- दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने किया मतदान
- दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं, दिल्ली पुलिस और LG पर लगाए स्लो वोटिंग कराने के आरोप
- पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और उनकी पत्नी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
- दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने डाला वोट, कहा दिल्ली, कृपया अपने घरों से बाहर निकलें और अपना वोट डालें। आपका वोट देश की विकास यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
- पूर्व सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर वोट डालने पहुंचे, कहा बड़ी संख्या में लोग आकर मतदान जरूर करें.
- नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने डाला वोट, नई दिल्ली से AAP के सोमनाथ भारती है चुनावी टक्कर में
- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा वोट डालने पहुंचे, कहा वोट डालने का अनुभव हमेशा बहुत अच्छा होता है
- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पत्नी के मतदान करने पहुंचे.
- उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर यमुना विहार के पोलिंग बूथ पर 84 साल के चंद्रपाल व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान के लिए आए हैं.
- चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने वोट कास्ट करने के बाद किया दावा, ‘हम चांदनी चौक सीट रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे’.
- पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने परिवार संग किया मतदान
- राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने वोट डाला
- बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गांव के बूथ पर किया मतदान
- बीजेपी के उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने किया मतदान,कांग्रेस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज को मैदान में उतारा है.
- चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने किया मतदान, कहा बीजेपी 100 सीटों से नीचे सिमट सकती है.
- नॉर्थ वेस्ट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने 5 लाख वोटों से जीत का दावा किया
- दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमिश्नर विजय देव अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे
- दिल्ली के बुराड़ी और देवली में मतदान के लिए लगी लोगों की लंबी कतार, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
- दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में सुबह 7 बजे बूथ पर लंबी लाइनें दिख रही हैं
- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपनी पत्नी के बिना वोट डाले एक मतदान केंद्र से वापस लौटे. 20 मिनट तक लाइन में लगे रहे. बाद में पता चला मतदाता सूची में नाम नहीं है. वे तुगलक लेन के अटल आदर्श विद्यालय में वोट डालने पत्नी के साथ आए थे. मगर दोनों का नाम सूची में नहीं था. फिर दूसरे मतदान केंद्र में जाकर उन्होंने वोट किया.
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ वोट डालने पहुंचे.
- नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. आम आदमी पार्टी ने यहां से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.
- हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के करनाल में अपना वोट डाला कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है.
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर 2019 की तर्ज पर सभी 7 सीटों को जीतने का दावा कर रही है. हालांकि, इस बार बीजेपी ने केवल उत्तर-पूर्वी सीट को छोड़कर दिल्ली की सारी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को बदल दिया है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सभी सातों सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा है.
- नई दिल्ली लोकसभा सीट से BJP की बांसुरी स्वराज मैदान में है, वहीं AAP से सोमनाथ भारती चुनाव लड़ रहे हैं जबकि BSP ने राजकुमार आनंद को मैदान में उतारा है. राजकुमार आनंद ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद इस्तीफा दिया था.
- चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल, कांग्रेस के जेपी अग्रवाल और BSP के एडवोकेट अब्दुल कलाम मैदान में है.
- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा, AAP के कुलदीप कुमार और BSP के मोहम्मद वकार चौधरी में सीधी टक्कर देखी जा रही है.
- दक्षिणी दिल्ली पर बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी, AAP के सहीराम पहलवान और BSP के अब्दुल बासित मैदान में है.
- उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार (कांग्रेस), और BSP के डॉ. अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया, कांग्रेस के उदित राज और BSP के विजय बौद्ध चुनावी मैदान में हैं
- पश्चिमी दिल्ली पर बीजेपी की कमलजीत सहरावत, AAP के महाबल मिश्रा और BSP की विशाखा आनंद चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली में बड़ी संख्या में संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए 6 हजार 833 पोलिंग स्टेशन की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. सीसीटीवी कैमरे के जरिए चुनाव आयोग इन केंद्रों की निगरानी करेगा. बूथ के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. हर गतिविधि पर चुनाव आयोग कंट्रोल रूम से नजर रखेगा.