नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने जापान के प्रसारक फ़ूजी टीवी के साथ साझेदारी की है। कंपनी बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत फ़ूजी टीवी की मूल सामग्री को टेक महिंद्रा की स्थानीयकरण तथा एनीमेशन सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा।
टेक महिंद्रा के एशिया प्रशांत तथा जापान व्यापार के अध्यक्ष हर्षवेंद्र सोइन ने कहा, ‘‘हमने भारतीय दर्शकों के लिए विभिन्न स्थानीय भाषाओं में उनकी सामग्री लाने के लिए फ़ूजी टीवी के साथ साझेदारी की है… हम भारतीय, जापानी और अन्य प्रमुख बाजारों के लिए आईपी विकसित करने की काफी संभावनाएं देखते हैं।’’
फ़ूजी टेलीविज़न नेटवर्क के कार्यकारी उपाध्यक्ष तोरू ओटा ने कहा कि लक्ष्य न केवल भारतीय बाजार में कारोबार का विस्तार करना है बल्कि ऐसी नवीन सामग्री तैयार करना है जिसमें वैश्विक स्तर तक पहुंचने की क्षमता हो।