इन्दौर । जब पूरे देश में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को बोली-भाषा के पराभव की गर्त तक जाकर लानत मलामत कर रहे हों तब ऐसे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जीतू जिराती एक दूसरे के गले मिले तो लोग देखते रह गए । हुआ यह कि बिजलपुर स्थित जीतू पटवारी के दफ्तर दीपावली मिलने जीतू जिराती पहुंचे तो पटवारी ने उन्हें गले लगा लिया और अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के अन्नू पटेल और हाजी सोहराब पटेल ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं। जीतू पटवारी ने कहा भले ही हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हों लेकिन राजनीतिज्ञ शिष्टाचार बहुत ज़रूरी है और पटवारी हमेशा कहते हैं कि वे राऊ को अपना परिवार समझते हैं।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…