नई दिल्ली । पर्यावरणविदों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र लिखकर भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच दिल्ली के बाहर कराने का अनुरोध किया है। दिल्ली में तेजी से बढ़ता वायु प्रदूषण खिलाडिय़ों और हजारों की तादाद में दर्शकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दीपावली के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली में होना है। दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने मास्क पहनकर दिल्ली में मैच खेला था। हालांकि कुछ खिलाड़ी फिर भी बीमार हो गए थे। केयर फोर एयर की ज्योति पांडे और माय राइट टू ब्रीथ की रवीना राज कोहली ने पत्र में लिखा, दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि यह मैच दिल्ली के बाहर कराया जाए। दिल्ली की जहरीली हवा में तीन चार घंटे खेलने से हमारी टीम की सेहत पर असर पड़ सकता है।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…