ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम के एक कर संग्रहक ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। Video में वह नामांतरण के लिए 35 हजार रुपए में सौदा करते दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद कमिश्नर ने उसे निलंबित कर दिया है।ग्वालियर नगर निगम के कर संग्रहक राजेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे नामांतरण के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा है। फिर 35 हजार रुपए में काम करने के लिए तैयार हो गया। फरियादी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।वहीं वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह ने TC राजेश यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही निगामायुक्त ने राजेश यादव के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…