बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर वापस लौट रही बस में भीषण आग लग गई। हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे है। बस चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
तीसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बैतूल में छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में मंगलवार रात आग लग गई। आग में बस पूरी तरह खाक हो गई। हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की खबर है। हालांकि, अभी मतदान सामग्री को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। चुनाव कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस मौके पर बुलवाई गई। हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच हुआ। बस का ड्राइवर जलती बस से कूद गया था, जबकि कर्मचारियों ने मुश्किल से जान बचाई। सूचना मिलते ही बैतूल से अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू किया गया।