राजगढ़
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जारी मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाए हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे। हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है।’
सिंह ने ये आरोप भी लगाए
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है, जबकि भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं, साथ ही उनके हाथ में भगवान राम के बैनर और पोस्टर भी है। सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पंकज यादव को पुलिस स्टेशन में बैठा दिया गया है, जबकि आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।’
इस दौरान सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि ‘चचौरा में मतदान केंद्र 24 पर मशीन के अनुसार 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट ही डले थे।’