प्रधानमंत्री के जगदलपुर में अल्प प्रवास को देखते हुए मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

जगदलपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ओडिशा के नवरंगपुर में चुनावी जनसभा के बाद जगदलपुर आकर चुनाव प्रचार के लिए आंध्रप्रदेश जाएंगे। प्रधानमंत्री के जगदलपुर में अल्प प्रवास को देखते हुए मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नवरंगपुर में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा नवरंगपुर शहर से पांच किलोमीटर दूर चिखली चौक मैदान में होगी। बस्तर सीमा से 60 किलोमीटर दूर ओडिशा में होने जा रही प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा की तैयारी को लेकर बस्तर की भाजपा नेत्री पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ओडिशा की सह प्रभारी लता उसेंडी भी नवरंगपुर पहुंची हैं। बस्तर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी व कुछ अन्य नेता भी वहां गए हैं। नवरंगपुर के एक भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री सभा के बाद दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर में जगदलपुर चले जाएंगे।

पीएम जगदलपुर से विशेष विमान से आंध्रप्रदेश के लिए होंगे रवाना
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए वह भी रविवार रात तक जगदलपुर पहुंच जाएंगे। यहां मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में किरण सिंह देव के नेतृत्व में भाजपा के एक दर्जन वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। बताया गया कि दोपहर सवा दो से ढाई बजे के बीच प्रधानमंत्री जगदलपुर से विशेष विमान से आंध्रप्रदेश के राजमहेन्द्री के लिए रवाना होंगे। बस्तर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए भी प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटे आमावाल आए थे।

बस्तर के नेता जाएंगे प्रचार को छत्तीसगढ़ में सात मई को लोकसभा चुनाव की बची हुई सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद बस्तर के भाजपा नेता चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा जाएंगे। ओडिशा में 13 मई से एक जून के बीच चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ संपन्न होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि नौ मई को वह चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए चले जाएंगे। बस्तर से कई और भाजपा नेता भी वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं।

बस्तर सीमा से लगी ओडिशा की दोनों लोकसभा सीट नवरंगरपुर और कोरापुट में क्रमश: बीजू जनता दल (बीजेडी) और कांग्रेस का कब्जा है। दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। वर्तमान में नवरंगपुर से बीजेडी के रमेश मांझी और कोरापुट से कांग्रेस के शप्तगिरी शंकर उल्का सांसद हैं। दोनों सीटों में महिला मतदाता की आबादी पुरुषों की अपेक्षा अधिक है। नवरंगपुर में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के बलभद्र मांझी तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार भी भाजपा ने बलभद्र मांझी को ही प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर अब तक हुए 16 लोकसभा चुनावों में तीन बार ही भाजपा जीत पाई है। 1998, 1999 और 2004 में यहां से भाजपा को जीत मिली थी। उल्लेखनीय है कि बस्तर सीमा के समीप स्थित ओडिशा की ये दोनों सीटें भी आदिवासी आबादी बहुल हैं।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!