इस्लामाबाद : अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे नवाज शरीफ, डॉक्टर ने बताई हालत बेहद गंभीर

Uncategorized

अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे नवाज शरीफ, डॉक्टर ने बताई हालत बेहद गंभीर

इस्लामाबाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ इन दिनों अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।पिछले समोवार उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भ्रष्टाचार के मामले में वह जेल में थे। उनका प्लेटलेट काउंट अचानाक बहुत कम हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। इस्लामाबाद की अदालत ने अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में उन्हें मंगलवार तक की जमानत दी थी। हाई कोर्ट ने उनकी जमानत की सीमा आठ हफ्ते तक बढ़ा दी है। बता दें कि सोमवार को जब 69 साल के शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो प्लैटलेट काउंट मात्र 2000 रह गया था। उनके पर्सनल डॉक्टर डॉ. अदनान खान ने लगातार ट्वीट करके बताया कि उनकी हालत बेहद गंभीर है और वह जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। पाकिस्तान के एक न्यूज जैनल के मुताबिक. ‘लो प्लैटलेट काउंट, लो ब्लड प्रेशर और लो शुगर की वजह से उनकी किडनी भी प्रभावित हुई है। शनिवार को शरीफ को इलाज के दौरान ऐंजिना अटैक भी हुआ। नवाज शरीफ को सीने में तेज दर्द की शिकायत थी क्योंकि हार्ट में खून का बहाव कम हो गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से उनकी जिंदगी को खतरा है। डॉक्टर ने बताया, ‘हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उनकी कई जांच संभव नहीं हो पाई हैं।’ शरीफ मेडिकल सिटी के डॉक्टर ने कहा कि शरीफ के खराब स्वास्थ्य की वजह से उनकी जांच करने में भी खतरा है। रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक उनका प्लैटलेट काउंट एक दिन में ही 45,000 से 25,000 पर आ गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक जबसे नवाज शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका वजन सात किलो घट गया है। वह 107 किलो के थे लेकिन अब 100 किलो के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *