दूसरे चरण की सभी 88 सीटों पर कहां-कितना मतदान, 2019 में यहां कैसी हुई थी वोटिंग?

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया। दूसरे दौर में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई है। इन सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि अन्य 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हुआ है।

जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उनमें अभी तक के आंकड़े के अनुसार, त्रिपुरा पूर्व सीट पर सबसे ज्यादा 78.63% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम 45.94% वोटिंग मध्य प्रदेश की रीवा पर सीट पर हुई है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक अंतिम आंकड़े नहीं जारी किए हैं।

जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उन सीटों पर 2019 में कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। वहीं, सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।

राज्यवार मतदान के आंकड़े 
जिन राज्यों में वोटिंग हुई है उनमें पिछले चुनाव में मणिपुर, असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे। वहीं, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य थे जहां 65 फीसदी से कम वोटिंग हुई थी। 

राज्य2019 में वोटिंग %2024 में वोटिंग % (अंतिम नहीं)
उत्तर प्रदेश62.18%54.83
बिहार62.93%54.91
मध्य प्रदेश67.67%57.14
राजस्थान68.42%63.99
छत्तीसगढ़75.12%73.19
जम्मू कश्मीर72.50%71.91
कर्नाटक68.96%67.45
केरल77.84%65.40
महाराष्ट्र62.81%54.34
मणिपुर84.14%77.18
असम81.28%70.97
त्रिपुरा82.90%78.63
पश्चिम बंगाल80.66%71.84

2019 में सीटवार मतदान के आंकड़े 

लोकसभा सीट2019 में वोटिंग %2024 में वोटिंग % (अंतिम नहीं)
अमराेहा71.0562.36
मेरठ64.2955.49
बागपत64.6853.69
गाजियाबाद55.8948.21
गौतमबुद्ध नगर60.4952.46
बुलंदशहर62.9254.34
अलीगढ़61.6856.62
मथुरा61.0847.45
किशनगंज66.3856.12
कटिहार67.6457.89
पूर्णिया65.3761.08
भागलपुर57.247.78
बांका58.649.50
टीकमगढ़66.6258.19
दमोह65.8355.27
खजुराहो68.3152.91
सतना70.7157.18
रीवा60.4145.94
होशंगाबाद74.2263.83
टाेंक-सवाई माधोपुर63.4452.97
अजमेर67.3253.47
पाली62.9854.97
जोधपुर68.8960.82
बाड़मेर73.370.31
जालौर65.7460.30
उदयपुर70.3261.21
बांसवाड़ा72.969.97
चित्तौड़गढ़72.3964.43
राजसमंद64.8755.20
भीलवाड़ा65.6456.60
कोटा70.2266.58
झालावाड़-बारां71.9666.22
राजनांदगांव76.272.93
महासमुंद74.6571.13
कांकेर74.4273.50
जम्मू72.569.01
बुलढाना63.653.29
अकोला60.0652.49
अमरावती60.7654.50
वर्धा61.5356.66
यवतमाल-वाशिम61.3154.04
हिंगोली66.8452.03
नांदेड़65.6953.53
परभणी63.1253.79
उदुपी चिकमगलूर76.0772.69
हासन77.3572.13
दक्षिण कन्नड़77.9972.30
चित्रदुर्गा70.867.52
तुमकुर77.4372.10
मांड्या80.5974.87
मैसूर69.5167.55
चामराजनगर75.3569.86
बैंगलोर ग्रामीण64.9861.78
बैंगलोर उत्तर54.7651.51
बैंगलोर मध्य54.3249.77
बैंगलोर दक्षिण53.749.37
चिक्काबल्लापुर76.7471.85
कोलार77.2573.25
कासरगोड80.6665.81
कन्नूर83.2868.80
वडकरा82.764.86
वायनाड80.3768.39
कोझिकोड81.764.42
मल्लापुरम75.565.50
पोन्नानी74.9859.28
पलक्कड़77.7767.53
अलाथुर80.4767.66
त्रिशूर77.9466.26
चालकुडी80.5167.59
एर्नाकुलम77.6463.96
इडुक्की76.3665.22
कोट्टायम75.4764.25
अलप्पुझा80.3568.98
मावेलिक्करा74.3363.46
पथानामथिट्टा74.360.85
कोल्लम74.7361.50
आटिंगल74.4866.45
तिरुवनंतपुरम73.7463.86
बाहरी मणिपुर84.1477.18
त्रिपुुरा पूर्व82.978.53
दारंग उदालगुरी83.6872.99
दिफू77.6369.65
करीमगंज79.1871.12
सिलचर79.5165.57
नाैगांव83.2371.88
दार्जिलिंग78.871.41
रायगंज79.8271.87
बालूरघाट83.6972.30

उत्तर प्रदेश 
80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में कुल आठ सीटों पर वोट डाले गए हैं। जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा शामिल हैं। आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। 

इनमें सबसे ज्यादा 15-15 उम्मीदवार मथुरा और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हैं। वहीं, सबसे कम छह उम्मीदवार बुलंदशहर सीट पर हैं। इनके अलावा अमरोहा में 12, बागपत में सात, मेरठ में आठ, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

इस चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, उनमें मथुरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, मेरठ सीट से भाजपा के टिकट पर उतरे अरुण गोविल, अमरोहा से कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली, गौतमबुद्ध नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा शामिल हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ में सात सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली थी। वहीं, अमरोहा सीट पर बसपा के टिकट पर उतरे दानिश अली जीते थे। उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें 2019 में 62.18% मतदान हुआ था। 

सीट2019 में वोटिंग %
अमराेहा71.05
मेरठ64.29
बागपत64.68
गाजियाबाद55.89
गौतमबुद्ध नगर60.49
बुलंदशहर62.92
अलीगढ़61.68
मथुरा61.08

बिहार
40 सीटों वाले बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ है। जिन सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले गए हैं, उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। किशनगंज और भागपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 12-12 उम्मीदवार मैदान में हैं। बांका में 10, कटिहार में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे कम पूर्णिया सीट पर सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।  

बिहार में जिन सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है उनमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्णिया सीट की हुई है। यहां जदयू से राजद में आईं बीमा भारती, पूर्व सांसद पप्पू यादव और मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के बीच मुख्य मुकाबला है। कांग्रेस के तारिक अनवर कटिहार से, किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद भी चुनाव लड़ रहे हैं। जावेद 2019 में जीते इकलौत विपक्षी उम्मीदवार थे। वहीं, दूसरे चरण की पांच में चार सीटों पर जदयू को जीत मिली थी। बिहार की जिन पांच सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें 2019 में 62.93% वोटिंग हुई थी। 

सीट2019 में वोटिंग %
किशनगंज66.38
कटिहार67.64
पूर्णिया65.37
भागलपुर57.2
बांका58.6

राजस्थान
25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में शुक्रवार को मतदान पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोट डाले गए हैं। वहीं, पहले चरण में राज्य की 12 सीटों पर मतदान हो चुका है। दूसरे चरण की 13 सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2019 में इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। राज्य की जिन सीटों पर सबकी नजर होगी उनमें जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, चितौड़गढ़ जैसी सीटें शामिल हैं। जोधपुर से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं। इसी तरह चितौड़गढ़ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तो भीलवाड़ा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मैदान में हैं। राजस्थान की जिन 13 सीटों पर वोट डाले गए है उनमें 2019 में 68.42% मतदान हुआ था। 

सीट2019 में वोटिंग %
टाेंक-सवाई माधोपुर63.44
अजमेर67.32
पाली62.98
जोधपुर68.89
बाड़मेर73.3
जालौर65.74
उदयपुर70.32
बांसवाड़ा72.9
चित्तौड़गढ़72.39
राजसमंद64.87
भीलवाड़ा65.64
कोटा70.22
झालावाड़-बारां71.96

मध्य प्रदेश
29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले गए हैं। इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा शामिल हैं। इन छह सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2019 में इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की किस्मत भी इसी चरण में ईवीएम में कैद हो जाएगी। वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ सीट से  फिर से चुनाव मैदान में हैं। होशंगाबाद में 12, टीकमगढ़ में सात, दमोह, खजुराहो और रीवा में 14-14, सतना में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। मध्य प्रदेश की जिन छह सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें पिछले चुनाव में 67.67% वोटिंग हुई थी। 

सीट2019 में वोटिंग %
टीकमगढ़66.62%
दमोह65.83%
खजुराहो68.31%
सतना70.71%
रीवा60.41%
होशंगाबाद74.22%

छत्तीसगढ़
11 लोकसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है। इन सीटों में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट शामिल है। इन तीन सीटों पर कुल 41 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। राजनांदगांव इस चरण की सबसे चर्चित सीट है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जिन तीन सीटों पर वोटिंग हुई है उनमें 2019 में 75.12% मतदान हुआ था। 

सीट2019 में वोटिंग %
राजनांदगांव76.2
महासमुंद74.65
कांकेर74.42

महाराष्ट्र
48 सीटों वाले महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है। इन सीटों में बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन आठ सीटों पर कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं। आठ में से तीन सीटें ऐसी हैं, जहां 30 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 37 उम्मीदवार अमरावती सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भाजपा के टिकट पर नवनीत कौर राणा मैदान हैं। राणा 2019 में इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतीं थीं। परभणी से 34 तो हिंगोली से 33 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इसके साथ ही नांदेड़ से 23,  वर्धा सीट से 24, अकोला से 15, बुलढाना से 21, यवतमाल-वाशिम से 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। महाराष्ट्र की जिन आठ सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें पिछले लोकसभा चुनाव में 62.81% मतदान हुआ था। 

सीट2019 में वोटिंग %
बुलढाना63.6
अकोला60.06
अमरावती60.76
वर्धा61.53
यवतमाल-वाशिम61.31
हिंगोली66.84
नांदेड़65.69
परभणी63.12

केरल
केरल की सभी 20 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले गए हैं। यहां से कुल 194 उम्मीदवार मैदान में हैं। केरल में जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें राहुल गांधी, राजीव चंद्रशेखर, केसी वेणुगोपाल, वी. मुरलीधरन जैसे नाम शामिल हैं। केरल की जिन 20 सीटों पर वोटिंग हुई है उनमें 2019 में 77.84% मतदान हुआ था। 

सीट2019 में वोटिंग %
कासरगोड80.66
कन्नूर83.28
वडकरा82.7
वायनाड80.37
कोझिकोड81.7
मल्लापुरम75.5
पोन्नानी74.98
पलक्कड़77.77
अलाथुर80.47
त्रिशूर77.94
चालकुडी80.51
एर्नाकुलम77.64
इडुक्की76.36
कोट्टायम75.47
अलप्पुझा80.35
मावेलिक्करा74.33
पथानामथिट्टा74.3
कोल्लम74.73
आटिंगल74.48
तिरुवनंतपुरम73.74

कर्नाटक
कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है। इन सीटों में उदुपी चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर मध्य, बैंगलोर दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीटें शामिल हैं। 14 सीटों पर कुल 247 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में यहां से जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, तेजस्वी सूर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे नाम शामिल हैं। कर्नाटक की जिन 14 सीटों पर वोट डाले गए हैं उनमें पिछले चुनाव में 68.96% मतदान हुआ था। 

सीट2019 में वोटिंग %
उदुपी चिकमगलूर76.07
हासन77.35
दक्षिण कन्नड़77.99
चित्रदुर्गा70.8
तुमकुर77.43
मांड्या80.59
मैसूर69.51
चामराजनगर75.35
बैंगलोर ग्रामीण64.98
बैंगलोर उत्तर54.76
बैंगलोर मध्य54.32
बैंगलोर दक्षिण53.7
चिक्काबल्लापुर76.74
कोलार77.25

इन राज्यों का हाल

प्रदेशसीटेंउम्मीदवार2019 में वोटिंग %
असम56181.28%
जम्मू-कश्मीर12272.50%
त्रिपुरा1982.90%
मणिपुर1484.14%
  • सम्बंधित खबरे

    झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद

    झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…

    देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय, एकनाथ शिंदे ने खुद को दौड़ से किया बाहर

    महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए कार्यवाहक-सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और खुद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!