भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 13.82 प्रतिशत मतदान हो गया है। दमोह में 13.34 प्रतिशत, होशंगाबाद में 15.96 प्रतिशत, खजुराहो में 13.44 प्रतिशत, रीवा में 13.27 प्रतिशत, सतना में 13.59 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 13.36 प्रतिशत मतदान हो गया है।
दूसरे फेस में खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद में वोटिंग होगी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा रहे हैं। इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी। जिसमें 75 पुरुष, 4 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है।
इन 6 लोकसभा सीटों पर कुल मतदाता 1 करोड़ 11 लाख 62 हज़ार 470 है। जिसमें पुरुष 5832333, महिला 5329972, थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 155 है। इन सीटों पर 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए है। 1 हजार 136 मतदान केंद्र महिला मतदानकर्मी संचालित करेंगी। 498 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए। 32 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदानकर्मी संचालित करेंगे।
आपको बता दें कि एमपी में लोकसभा के दूसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान होना था, बैतूल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में वोटिंग होगी।