देश तबाह करने वाला है, महापुरुषों की कभी नहीं की परवाह : पीएम मोदी

अंबिकापुर.

अंबिकापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने जब मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था तब अंबिकापुर में ही आपने लाल किला बनाया था। कांग्रेस का जो इकोसिस्टम है, आए दिन मोदी पर हमला करने के लिए जगह ढूंढते रहते हैं। पूरी टोली ने उस समय मुझ पर बहुत हमला बोला था की लाल किला कैसे बनाया जा सकता, अभी प्रधानमंत्री का चुनाव बाकी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने कुछ महीने पहले आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था। आपने बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया। सरगुजा के आदिवासी समाज की संतान छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना है। छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रहा है। बहुत कम समय में सीएम साय ने रॉकेट की स्पीड से सरकार चलाई है। उन्होंने विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में पूरी होने वाले गारंटी का जिक्र किया।

घोटालेबाजों पर हो रहा है एक्शन
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है। यह पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। आज अगर भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वह भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। ऐसी कांग्रेस सरकार जो आपस में लड़ती रहे, घोटाले करती रहे।

देश को तबाह करने का कांग्रेस का रहा इतिहास- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है। देश में आतंकवाद फैला। कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही यही कारण है कि देश बर्बाद होता रहा है। आज भाजपा सरकार आतंकवाद, नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस हिंसा फैलाने का समर्थन कर रही है। कांग्रेस नक्सलियों के मारे जाने पर उन्हें शहीद कहती है, ऐसे में जवानों का अपमान है। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता नक्सलियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं। ऐसी करतूत के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है। आज मैं सरगुजा में कांग्रेस की मुस्लिम लीग सोच को देश के सामने रखना चाहता हूं। कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर हमला बोलते हुए कहा कि मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप है।

कांग्रेस ने कभी नहीं की महापुरुषों की परवाह
पीएम मोदी ने कहा कि जब संविधान बन रहा था तब काफी विचार के बाद, देश के सभी बुद्धिमान लोगों के चिंतन मनन के बाद बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में फैसला लिया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, आरक्षण होगा तो मेरे दलित भाई बहनों के लिए होगा मेरे आदिवासी भाई बहनों के लिए होगा लेकिन धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन बोर्ड बैंक की भूखी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की है। कांग्रेस ने कुछ वर्षों पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया। फिर कांग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू कर करने की योजना बनाई। इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15% आरक्षण की बात कही और यह भी कहा की एससी, एसटी, ओबीसी का जो कोटा है उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 के अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने यही किया था।

कर्नाटक में धर्म के आधार पर लागू किया आरक्षण- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू कर दिया था जब वहां बीजेपी सरकार आई तो हमने संविधान के विरुद्ध कांग्रेस ने जो निर्णय किया था उसे उखाड़ कर फेंक दिया। कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय में जितनी भी जातियां हैं सबको ओबीसी कोटा में डाल दिया और ओबीसी बना दिया। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है।

साहबजादे हर घर की तिजोरी का एक्सरा कराएंगे-पीएम
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही आरक्षण की रक्षा कर सकती है। कांग्रेस की नजर आरक्षण पर ही नहीं बल्कि आपकी कमाई पर आपके मकान दुकान पर भी है। कांग्रेस के साहबजादे का कहना है कि हर घर की तिजोरी का एक्सरे करेंगे। जो बहनों के पास जेवर गहने होते हैं कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी। कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने के बाद क्रांतिकारी कदम उठाएंगे। यह सपना ना देखो देश की जनता आपको ऐसा मौका देखने नहीं देगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक के बाद एक खतरनाक इरादे खुलकर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि वह इन्हेरिटेंस टैक्स लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी कांग्रेस टैक्स लगाएगी। कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट। जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी। कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। जब आप जीवित नहीं रहेंगे तब कांग्रेस आपके ऊपर इन्हेरिटेंस का बोझ लाद देगी।

  • सम्बंधित खबरे

    14 दिसंबर से कक्षा 9 से 12 के लिए शुरू होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल

    राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने…

    INDIA गठबंधन में अदानी को लेकर फूट, TMC कांग्रेस से बोली – संसद चलने दो, देश में और भी मुद्दे

    शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गए हैं, जिसमें विपक्षी सांसद गौतम अडानी के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!