भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में भी दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है, इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल आ रहे है। शाह रात 10:10 मिनट पर भोपाल पहुंचेंगे, इसके बाद स्टेट हैंगर से सीधे ताज होटल के लिए रवाना होंगे। इससे पहले पीएम मोदी भी एमपी में रोड शो और चुनावी सभा को संबोधित कर चुके है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कम वोटिंग प्रतिशत के बाद बीजेपी एक्टिव हो गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अमित शाह कम वोटिंग को लेकर नेताओं की बैठक लेंगे। वहीं आज ताज होटल में ही वे रात्रि विश्राम करेंगे, इसके बाद कल सुबह गुना और राजगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को प्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर मतदान होगा।