आज देशभर में रामनवमी मनाई जा रही है। इस बार रामनवमी बहुत ही खास रहेगी। अयोध्या में राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी है। आज दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक होगा जो सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी पर रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा। अब से कुछ घंटों के बाद वह अनोखा क्षण आएगा जब सूर्यदेव प्रभु राम के मस्तक पर अपनी किरणों से अभिषेक करेंगे। सभी की नजरें सूर्य तिलक पर रहेगी। दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य की पहली किरण भगवान राम के मस्तक पर पड़ेगी फिर करीब 4 मिनट तक सूर्यदेव रामलला का सूर्य तिलक करेंगे।