राम नवमी में अयोध्या दर्शन की है इच्छा तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं आएगी यात्रा में अड़चन।

चैत्र नवरात्रि के समापन यानी नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी मनाई जाती है। इस बार राम नवमी 17 अप्रैल, बुधवार को मनाई जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, रामनवमी का पर्व भगवान विष्णु के अवतार प्रभु श्री राम के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है। चैत्र माह की नवमी तिथि को अयोध्या के राजा दशरथ और माता कौशल्या के पुत्र प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था।

राम नवमी के दिन लोग दोपहर 12 बजे रामलला का जन्म कराते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। इस मौके पर राम मंदिरों के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सभी राम भक्त अयोध्या जाना चाहते हैं। अगर आप इस रामनवमी के मौके पर राम मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

कहां स्थित है राम मंदिर और कैसे पहुंचे?

राम लला की जन्मभूमि और राम मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित है। अयोध्या के राम मंदिर पहुंचने के लिए कई मार्ग हैं। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लगभग 163 किमी दूर राम मंदिर है, जहां महज 2 घंटे के सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। एयरपोर्ट से ही राम मंदिर के लिए कैब मिल जाएगी। इसके अलावा लखनऊ बस अड्डे या रेलवे स्टेशन से भी राम मंदिर के लिए बस व ट्रेन ले सकते हैं।

अयोध्या में भी नया एयरपोर्ट शुरू हुआ है। चाहे तो अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट बुक कर सकते हैं या ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से राम मंदिर के लिए आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी।

अयोध्या में घूमने की जगहें

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो पास में ही स्थित हनुमानगढ़ी में रामजी के अनन्य भक्त बजरंगबली के दर्शन भी करें। वहीं अयोध्या के सरयू घाट पर स्नान या संध्या आरती में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कनक भवन, गुलाब गढ़ी, सीता की रसोई, तुलसी स्मारक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर, राम कोट और मणि पर्वत की यात्रा भी कर सकते हैं।

राम नवमी पर अयोध्या जाएं तो रखें इन बातों का ध्यान
ध्यान रखें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। हर दिन यहां एक-डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामनवमी के मौके पर अधिक यात्रियों के आगमन की संभावना है। इस दिन राम लला का सूर्य तिलक किया जाना है। ऐसे में अधिक भीड़ के कारण सही से दर्शन न मिल पाने की भी स्थिति बन सकती है। भीड़भाड़ में परेशानी भी हो सकती है।
राम नवमी अप्रैल के महीने में मनाई जा रही है। इन दिनों तापमान बढ़ गया है और गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में अयोध्या में तेज धूप और भीषण गर्मी हो सकती है। मौसम का हाल जानकर ही दर्शन के लिए जाएं।
मंदिर परिसर में फोन, पर्स, चार्जर या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर रोक है। ऐसे में मंदिर जाने से पहले इन चीजों को होटल या लॉकर में जमा करा दें।
पहले से ही होटल में कमरा बुक करा लें, अधिक यात्रियों के आने की संभावना के चलते होटल महंगे या रूम मिलने में कठिनाई हो सकती है।
गर्मी और भीड़ से थकान या डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दर्शन के लिए जाएं। पर्याप्त पानी पीते रहें।
गर्मी वाले कपड़े, टोपी या स्कार्फ जरूर लेकर जाएं ताकि तेज धूप से बचा जा सके।

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!