अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो डाकघर में निवेश करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि डाकघर अपने निवेशकों को काफी अच्छा ब्याज देता है।
मच्योरिटी के समय मिलने वाला पैसा बहुत अधिक हो जाता है, डाकघर की कई तरह की स्कीम चल रही है जिसमें ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होता है। हम आपसे डाकघर की ऐसी स्कीम के बारे में बात करेंगे, जिसमें आप हर महीने ₹5000 का निवेश करेंगे, तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। आईए जानते हैं डाकघर की किस स्कीम में निवेश करने से होगा आपको लाखों का फायदा
आज हम आपको रिकरिंग डिपॉजिट प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको ₹5000 का निवेश करना होगा। ₹5000 का प्रति माह का निवेश, कुछ सालों में आपको 8 लाख रुपये के रूप में प्राप्त होगा। डाकघर की तरफ से चलाई जा रही ये स्कीम निवेशको के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है। कम समय अवधि में मुनाफा दुगना हो सकता है।
कितनी हैं ब्याज दरें?
हाल ही में डाकघर की तरफ से ब्याज दरों को बढ़ाया गया है, अब नए निवेश पर 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इससे पहले ये दरें 6.02 फ़ीसदी की थी। इस तरह से आप इन्वेस्टमेंट करके अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।
कितने सालों का होगा इन्वेस्टमेंट
अगर आप 5000 का निवेश 10 सालों के लिए करते हैं तो 10 साल बाद आपको लाखों रुपए का फायदा हो सकता है। रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में ₹100 से निवेश करना शुरू किया जा सकता है और निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। जितना निवेश करेंगे उसे हिसाब से ब्याज दरें लगेगी और मैच्योरिटी के समय आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा।
ऐसे करें कैलकुलेशन
मान लीजिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट प्लान में आप हर महीने ₹5000 का निवेश करते हैं, ये निवेश आपको 10 साल तक जारी रखना है, जिसके बाद आपको 6.5 फ़ीसदी के दर से 2.46 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा।
आपके द्वारा कुल जमा की गई रकम 10 साल बाद 6 लाख रुपए हो जाएगी और आपको मैच्योरिटी के समय कल 8.46 लाख रुपए मिलेंगे। इसी बीच अगर सरकार की तरफ से ब्याज दरों का संशोधन किया जाता है या ब्याज दर बढ़ाई जाती है, फिर उसी हिसाब से आपको बढ़कर ब्याज भी मिलेगा।
खाताधारक को दी जाती है लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में खाता खोले जाने के 3 साल बाद इसे बंद किया जा सकता है और जब खाता धारक निवेश शुरू करता है उसके 1 साल बाद इस स्कीम के तहत 50 फ़ीसदी तक लोन की सुविधा भी दी जाती है,
अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में अकाउंट ओपन करने के 12 महीने तक किस्त सही तरह से जमा करता है, तो इसी आधार पर बैंक से लोन मिल सकता है। स्कीम में आप अपनी कुल जमा राशि की आधी रकम लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
₹100 से कर सकते हैं निवेश
ऐसा नहीं है कि आपको ₹5000 ही प्रतिमाह ही जमा करना है। अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्कीम के तहत ₹100 से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं और इस तरह से 10 साल बाद आपको आपके निवेश किए गए पैसे प्लस ब्याज एक साथ मिलेगा।