डिविडेंड का भी किया एलान, सालाना आधार पर 9 % बढ़ा TCS का मुनाफा।

Uncategorized देश व्यापार

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंस्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों (TCS Q4 Results) का एलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत का उछाल आया है। बोर्ड ने 28 रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। टीसीएस का शेयर आज 0.48 प्रतिशत बढ़कर 4003.80 रुपये पर बंद हुआ।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंस्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों (TCS Q4 Results) का एलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत का उछाल आया है।

TCS का तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 11,058 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू की बात करें, तो सालाना आधार पर इसमें 3.5 प्रतिशत का उछाल आया है।

TCS के बोर्ड ने 28 रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड (dividend) की भी सिफारिश की है। टीसीएस का शेयर आज 0.48 प्रतिशत बढ़कर 4,003.80 रुपये पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *