भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान रोज नए नए सियासी समीकरण बन रहे हैं। मध्यप्रदेश का खजुराहो लोकसभा सीट इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार (समाजवादी पार्टी प्रत्याशी) का नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया है। फॉर्म निरस्त हो जाने के बाद खजुराहो में समाजवादी पार्टी ने फॉरवर्ड ब्लॉक को समर्थन दिया था। अब रोज रोज बनते बिगड़ते नए सियासी समीकरण के तहत समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है जिससे पार्टी के समक्ष सियासी संकट खड़ा हो गया है।
बता दें कि एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने फॉरवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति को अपना समर्थन दिया था।खजुराहो में इंडिया गठबंधन कि समाजवादी पार्टी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो चुका है। यहां बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उम्मीदवार है। सपा के समर्थन वापस लेने के बाद खजुराहो संसदीय क्षेत्र में सियासी चर्चा गर्म है। लोग बड़े लेन-देन की भी चर्चा कर रहे हैं।