मध्य प्रदेश में एक बार फिर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। शहर के पान मसाला कारोबारी के विश्वकर्मा पार्क स्थित हरिओम ट्रेडर्स ऑफिस पर 6 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। जीएसटी की टीम बीते 3 घंटे से कार्रवाई कर रही है और खरीदी-बिक्री से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। दरअसल सेंट्रल जीएसटी की टीम को आशंका है कि व्यापारी ने टैक्स की चोरी की है। इसी सिलसिले में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने कटनी पहुंचकर पान मसाला कारोबारी के ऑफिस में दबिश दी। फिलहाल जीएसटी टीम के अधिकारी ऑफिस का शटर गिराकर भीतर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।हालांकि उन्हें टैक्स चोरी या पैसों के हेर फेर को लेकर किसी तरह की कोई सफलता मिली है या नहीं इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फ़िलहाल अधिकारियों की कार्रवाई जारी है।
ज्वेलर्स को रास्ते में रोककर लुटे थे जेवर और पैसे, अब चढ़े पुलिस के हत्थे इतने आरोपी
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में माधवनगर थाना क्षेत्र के बड़खेरा के पास दो दिन पहले ज्वेलर्स से ज्वेलरी और कैश लूटने वाले सात आरोपियों को पुलिसने गिरफ्तार किया. आरोपियों…