लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है. आदर्श आचार संहिता को लेकर कई बड़े नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है.
लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इलेक्शन कमीशन के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार (8 अप्रैल 2024) को केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचा. टीएमसी ने चुनाव आयोग से ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स के चीफ को हटाने की मांग की है.
टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि बीजेपी इन केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जांच एजेंसियों के चीफ को हटाकर अन्य पार्टियों के लिए समान मौके बनाए.
टीएमसी प्रतिनिधिमंडल NIA जांच को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है, उसके खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत देने पहुंचा है. टीएमसी नेताओं का कहना है कि चुनाव से पहले बीजेपी हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है.