एमपी में बीजेपी का एक्शन प्लान, महिलाओं को पहुंचेगा मोदी जी का राम-राम

राजनीति

भोपाल। एमपी में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता अब मोदी की राम-राम कहने घर-घर जाएंगी. टारगेट ये है कि पार्टी हर बूथ पर 370 महिलाओं के वोट बढ़ा सके. इसके लिए हर बूथ पर पांच छोटी-छोटी चौपालें लगाने की भी तैयारी है. पार्टी ने इस बार अलग-अलग वर्ग की महिलाओं से सीधे संपर्क के लिए अलग-अलग प्रोग्राम प्लान किए हैं. सबसे बड़ा टारगेट स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए है. उसके बाद शहरों में प्रबुद्ध महिलाओं के जरिए बाकी महिलाओं के बीच पैठ बनाने की भी है तैयारी.

क्या लाड़ली बहना करेगी कमाल

जिस लाड़ली बहना की बदौलत बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. क्या वो बहना अब भी बीजेपी की लाड़ली रह पाएंगी. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया कहती हैं, ‘देखिए पीएम मोदी के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में उतर चुका है. हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है. हमारा एक नारा है, बूथ जीता चुनाव जीता. मोदी जी के नेतृत्व में जो हर वर्ग में महिला सशक्तिकरण हुआ है, उसे महिलाओं तक लेकर जाएंगे.’

हर बूथ पर पांच महिला चौपाल

भोपाल में हुई बीजेपी महिला मोर्चे की प्रदेश कार्य समिति की बैठक संसदीय चुनाव की तैयारियों के लिहाज से ही बुलाई गई थी. इसमें ये तय हुआ कि हर बूथ पर पांच छोटी-छोटी चौपाल की जाएगी. जिसमें बीजेपी महिला हितग्राहियों से संवाद करेगी. माया नरोलिया कहती हैं ‘ये जानने के साथ कि पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचा की नहीं, ये हम उनको बताएंगे कि किस तरह से मोदी सरकार में महिलाओं का जीवन बदला है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *