गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

देश राजनीति

 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय राजस्थान दौरे के साथ हो रही है। बता दें आज अमित शाह जयपुर आ रहे हैं, वे यहां भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद सीकर रवाना हो जाएंगे।

जानें अमित शाह का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 1:35 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर, वहाँ से सीधे जवाहर सर्किल स्थित होटल ललित पहुंचेंगे.
  • दोपहर 2:15 बजे चूरू ,झुंझुनू, करौली धौलपुर, दौसा , नागौर की होटल ललित में लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक लेंगे. उसके बाद 3 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से सीकर के लिए रवाना होंगे.
  • अमित शाह 3: 35 बजे पहुंचेंगे सीकर, शाम 3:55 बजे से रोड शो श्री कल्याण मंदिर ,न्यू दुजोद गेट, घंटाघर , जाट बाज़ार,तापरिया बगीची तक होगा.
  • शाम 4:55 बजे सीकर से रवाना, शाम 4:25 पर जयपुर पहुंचेंगे. फिर शाम 5:40 बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ होटल ललित में बैठक लेंगे.
  • गृहमंत्री अमित जयपुर में रात 9 बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. रात्रि विश्राम शाह का जयपुर में होगा
  • 1 अप्रैल यानी सोमवार को शाह सुबह 9:05 बजे जयपुर से जोधपुर के लिए रवाना होंगे.
    सुबह करीब 9:45 बजे गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर पहुँचने का कार्यक्रम है.
  • सुबह 10:00 बजे लोक सभा संयुक्त कोर कमेटी बैठक में हिस्सा लेंगे जिसमें जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर शामिल है.
  • सुबह 11:00 बजे शक्ति केन्द्र संयोजक सम्मेलन जोधपुर,पाली ,जालोर सिरोही ,बाड़मेर (पोलो ग्राउंड रातानाडा ,जोधपुर ) और जोधपुर लोकसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • दोपहर 1:10 बजे गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *