बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को रविवार (31 मार्च) को भारत रत्न दिया जाएगा. सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 10 लोग मौजूद रहने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आडवाणी के घर पर ही हैं. इस दौरान आडवाणी के परिवार की ओर से भी 10 लोग उपस्थित रहने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने वाली हैं.
माना जा रहा है कि घर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम रखने के पीछे का मकसद आडवाणी की सेहत और वृद्धावस्था रही है. राष्ट्रपति मुर्मू भी आडवाणी के घर पर पहुंच गई हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भी कई नेता आडवाणी के घर पर पहुंच चुके हैं. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शामिल हैं. आडवाणी को आज ही भारत रत्न दिया जाएगा.