‘आतंकवाद के खिलाफ असम पुलिस की बड़ी कामयाबी’, ISIS इंडिया चीफ की गिरफ्तारी पर बोले डीजीपी

असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने आईएसआईएस इंडिया प्रमुख हारिस फारूकी की गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी करार दिया है। शीर्ष पुलिस अधिकारी सिंह ने बुधवार को कहा कि यह असम पुलिस की देश में हिंसक आतंकवाद का मुकाबला करने के राष्ट्रीय प्रयास में एक बड़ी सफलता है। सिंह ने कहा, असम पुलिस की हरदम कोशिश रहती है कि प्रदेश हो या फिर राष्ट्र किसी भी हिस्से में आतंकवाद को पैर जमाने नहीं देना है। उन्होंने इसके लिए असम पुलिस और एसटीएफ को बधाई दी।उल्लेखनीय है कि असम पुलिस ने ही सबसे पहले बांग्लादेश से मानव तस्करी का खुलासा किया था और उस आधार पर ही एनआईए ने गुवाहाटी में मामला दर्ज किया था। उसके बाद ही देश के विभिन्न हिस्सों में मानव तस्करी के खिलाफ एनआईए ने छापेमारी की थी और कई लोग गिरफ्तार हुए थे।

डीजीपी जीपी सिंह ने कहा, आईएसआईएस इंडिया प्रमुख और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी को बहुत ही शानदार तरीके से एग्जिक्यूट किया गया। अगर ये देश में प्रवेश कर जाते तो देश को बड़ा नुकसान हो सकता था। लेकिन समय रहते और सही समन्वय से इसे अंजाम दिया गया। उन्होंने इस सफलता के लिए असम एसटीएफ को बधाई दी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अगले कुछ दिनों का इंतजार कीजिए।

उल्लेखनीय है कि असम पुलिस ने बुधवार को निचले असम में धुबरी जिले के धर्मशाला इलाके से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के भारतीय प्रमुख को गिरफ्तार किया। असम पुलिस की एसटीएफ टीम ने पड़ोसी बांग्लादेश से असम में घुसपैठ करने के बाद आईएसआईएस इंडिया प्रमुख हारिस फारूकी और समूह के एक अन्य सदस्य अनुराग सिंह को पकड़ा। फारूकी आतंकवाद संबंधी गतिविधियों के लिए भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में है।

सूत्रों के मुताबिक इनपुट के आधार पर आईजीपी (एसटीएफ) पार्थसारथी महंत, एडिशनल एसपी (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक और अन्य रैंक के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई। टीम मंगलवार को धुबरी के लिए रवाना हुई। इसके बाद, सूचना के मुताबिक अपराधियों को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया। आखिरकार बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे, अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद धुबरी के धर्मशाला इलाके में इन दोनों को एसटीएफ ने पकड़ने में सफलता हासिल की।

दोनों को पकड़कर गुवाहाटी स्थित एसटीएफ कार्यालय लाया गया। दोनों की पहचान की गई तो पता चला कि आरोपी हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारूकी पुत्र अजमल फारूकी निवासी चकराता, देहरादून भारत में आईएसआईएस का मुखिया है। उसका सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान पुत्र मनबीर सिंह निवासी दीवाना, पानीपत ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है। उन्होंने पूरे भारत में कई स्थानों पर आतंकी भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के माध्यम से भारत में आईएसआईएस के उद्देश्य को आगे बढ़ाया था। उनके खिलाफ एनआईए, दिल्ली और एटीएस, लखनऊ आदि में कई मामले लंबित हैं। एसटीएफ, असम इन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए आरोपियों को एनआईए को सौंपेगी।

  • सम्बंधित खबरे

    भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…

    Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!