समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस बार फिर पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है। पार्टी ने संभल (8) से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत (11) से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर (13) से राहुव अवाना, पीलीभीत (26) से भगवत सरन गंगवार, घोसी (70) से राजीव राय और मिर्जापुर (79) से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।
49 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
इससे पहले सपा 43 नामों का एलान कर चुकी थी, छठी सूची के बाद से अब यह संख्या 49 हो गई है। हालांकि यह संख्या वास्तविकता में 48 है, क्योंकि इंडिया गठबंधन होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा। इसके अलावा संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो जाने के बाद सपा ने उनके पोते व कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक को उम्मीदवार घोषित किया है।
पहली सूची में इन्हें बनाया उम्मीदवार
संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद से अक्षय यादव
मैनपुरी से डिम्पल यादव
एटा से देवेश शाक्य
खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा से आनन्द भदौरिया
उन्नाव से अनु टंडन
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर से राजाराम पाल
बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा
बस्ती से रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर से काजल निषाद
दूसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट
मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
हरदोई से उषा वर्मा
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज से आरके चौधरी
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच से रमेश गौतम
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
चंदौली से वीरेंद्र सिंह
तीसरी सूची में किसे कहां से दिया टिकट
कैराना से इकरा हसन
बदायूं से शिवपाल यादव
हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल
बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन
चौथी सूची में किसे कहां से टिकट
बिजनौर (6) – यशवीर सिंह
मेरठ (10) – भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट)
नगीना (5) – मनोज कुमार (Ex. ADJ)
लालगंज (68) – दरोगा सरोज
अलीगढ़ (15) – बिजेंद्र सिंह
हाथरस (16) – जसवीर बाल्मिक
पांचवीं सूची में किसे कहां से टिकट
आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव
इटावा से जितेंद्र दोहरे
गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर
सुलतानपुर से भीम निषाद
श्रिक से मनोज कुमार राजवंशी
जालौन से नारायण दास आहिरवार
छठी सूची में किसे कहां से टिकट
संभल से जियाउर्रहमान बर्क,
बागपत से मनोज चौधरी
गौतम बुद्ध नगर से राहुव अवाना
पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार
घोसी से राजीव राय
मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद