भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली लिस्ट के बाद कांग्रेस के कई नेताओं के सियासी समीकरण बिगड़ गए हैं। बीजेपी ने मुरैना लोकसभा से शिव मंगल सिंह तोमर को टिकट दिया है।शिव मंगल सिंह तोमर को टिकट मिलने से कांग्रेस के दो क्षत्रिय नेताओं के सियासी समीकरण गड़बड़ा गए है।
मुरैना लोकसभा से कांग्रेस से दिग्गज नेता गोविंद सिंह और पूर्व विधायक नीटू सिंह सिकरवार टिकट मांग रहे हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद थी कि बीजेपी ब्राह्मण उम्मीदवार उतार सकती है।बीजेपी के बाद कांग्रेस भी जल्द करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस पर प्रत्याशियों के नाम ऐलान करने का दबाव बढ़ा है। मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद लिस्ट जारी हो सकती है। सिंगल नाम वाली सीटों को पहली सूची में कांग्रेस शामिल करेगी। एमपी की 8 से 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर, विदिशा, गुना, मुरैना, मंदसौर,बैतूल को पहली सूची में शामिल किया जा सकता है। अगले हफ्ते हो CEC की बैठक सकती है। CEC की बैठक में नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।