इंदौर के साकेत माॅर्निंग वाॅकर्स क्लब के तत्वावधान में फैमेली ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजन इंदौर के साकेत नगर स्थिति साकेत कम्यूनिटी हाॅल में किया गया। इस दौरान फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प भी लगाया गया। कैम्प की शुरुआत गणपति जी की आरती कर की गई। डोनेशन कैम्प के दौरान अधिकांश लोगों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप भी किया गया। संस्था के सदस्य मिलिंद जैन ने बताया कि संस्था हर साल 26 जनवरी को ही ब्लड डोनेशन कैम्प लगाती है और यह लगातार पांचवा साल है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से शुरू हुए और रात 8 बजे तक चले इस आयोजन में करीब 250 लोगों ने रक्तदान किया। मिलिंद जैन ने बताया कि रक्तदान के साथ-साथ संस्था ने बाॅडी और आईडोनेट करने के भी फाॅर्म भवाए है। इसके अलावा संस्था के सदस्य सभी घरों से अनुपयोगी कपड़े, जूते, छाता, रेनकोट भी लेते है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते है। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…