सिंगरौली। मध्य प्रदेश में छात्र-छात्राओं से काम करवाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है. जहां सरकारी कॉलेज में छात्राओं से मैदान में राेलर चलवाया गया. जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.दरअसल, यह मामला जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यायल बैढ़न का है. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में कॉलेज में खो-खो प्रतियोगिता होनी है, जिसको लेकर मैदान समतल करने के लिए छात्राओं से रोल चलवाया जा रहा था. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि मैदान समतल करने के लिए छात्राओं से रोलर चलवाना गलत है. उन्होंने प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि हाल ही में ऐसी ही मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर ब्लॉक से सामने आया था. जहां प्राथमिक स्कूल ढोलर में मासूम बच्चों के हाथों में फावड़े और झाड़ू देकर साफ सफाई करवा जा रहा था.
CM मोहन सीधी से करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद, प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के सभी दिग्गज नेता सभी बूथों की जानकारियां ले रहे हैं। वहीं लगातार कार्यकर्ताओं के…