ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिटायर्ड डीएसपी के बेटे और कारोबारी के बीच विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। ग्वालियर के पड़ाव इलाके में रिटायर्ड डीएसपी गीता भारद्वाज के बेटे ब्रजेंद्र और कारोबारी पुनीत अग्रवाल के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। देर रात दोनों पक्ष पड़ाव थाने जा पहुंचे,जहां लगभग 2 घंटे तक थाने पर हाईवोल्टेज हंगामा चला। व्यापारी एसोसिएशन ने भी रिटायर्ड DSP के बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया। वही पड़ाव थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद के पीछे गाड़ी खड़ी करने की वजह सामने आई है। पुनीत के पिता सिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे, यहां उनकी तीन गाड़िया खड़ी थी।इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले विवाद हुआ फिर मारपीट हो गयी। फिलहाल दोनों पक्षों में आपसी बातचीत चल रही है, इसलिए कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…