हिट एंड रन कानून का ये कैसा विरोध ? ड्राइवरों ने डंपर चालक को पहनाई चप्पल की माला, चार आरोपी गिरफ्तार

सिवनी

 सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने डंपर चालक को चप्पलों की माला पहनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह पूरी घटना जिले के अरी थाना अंतर्गत अरी बस स्टैंड की है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल की बात करते हुए कटंगी से सिवनी की ओर जा रहे डंपर को रोक लिया और डंपर चालक बम्होरी निवासी रोहित इनवाती पिता परदेसी इनवाती को नीचे उतरकर उसके साथ मारपीट की और जूते चप्पलों की माला पहनाई।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें इब्राहिम खान (24), अब्दुल कहार खान (40), इदरीश खान (55), इकबाल खान (28) शामिल है। ये सभी ड्राइवरी का काम करते है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *